पानी बर्बाद करने वालों के लिए ये वीडियो एक नसीहत है. खास बात ये है कि ये नसीहत एक बंदर दे रहा है. बंदर को जब प्यास लगी तो वो पास के एक नल पर चला गया. बड़े इत्मिनान से नल खोलकर पानी पीया लेकिन, जाने से पहले नल बंद करना नहीं भूला. बंदर का ये अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.
This video is an advice for those who waste water. The special thing is that a monkey is giving this advice. watch this Funny video of monkey.