अंतरिक्ष में इसरो की उड़ान को आज नए पंख लगने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी आज अहमदाबाद में इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर यानी इन-स्पेस के मुख्यालय का उद्घाटन करने जा रहे हैं. ये एक ऐसी पहल है जिससे प्राइवेट कंपनियों को सीधा इसरो से जुड़ने का मौका मिलेगा. इससे आत्मनिर्भर भारत की पहचान अनंत अंतरिक्ष तक पहुंच जाएगी. इस खास मौके पर इन-स्पेस के हेडक्वार्टर में स्पेस टेक्नॉलजी से जु़ड़ी कंपनियों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है. देखें लंचटाइम.
PM Modi is set to inaugurate the headquarters of the Indian National Space Promotion and Authorisation Centre (IN-SPACe) in Gujarat’s Ahmedabad today. Watch this show to know more about IN-SPACe.