प्रधानमंत्री मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 50वें दौरे पर हैं. वाराणसी पहुंचने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. इस स्वागत समारोह में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ कई बड़े चेहरे मंच पर मौजूद थे. प्रधानमंत्री की इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोग जुटे. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने सूबे को हजारों करोड़ की सौगात दी. प्रधानमंत्री ने पूर्वांचल में करीब 3884 करोड़ की कुल 44 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इनमें से 19 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं जिनका लोकार्पण किय गया. जबकि 25 ऐसी परियोजनाएं हैं जिनकी आधारशिला रखी गई है.