आज राधा अष्टमी का शुभ संयोग है. सनातन मान्यता में राधा रानी की पूजा बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. मान्यता है कि राधा कृष्ण की जोड़ी की आराधना करने से जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है, लेकिन विशेष कृपा प्राप्ति के लिए हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन राधा रानी का जन्म बरसाने में हुआ था. इस दिन लोग व्रत रखते हैं और राधा रानी की विधि विधान से पूजा आराधना करते हैं.