देशभर में रंगों के त्योहार होली की तैयारी जोरशोर से की जा रही है... लेकिन आज काशी में रंगभरी एकादशी के साथ होली के जश्न का शुभारंभ होगा. वहीं ब्रज नगरी में तो पिछले कई दिनों से रंगों के पर्व होली की धूम देखने के लिए मिल रही है.. ब्रज की फिजा में गुलाल की महक घुल चुकी है. बृज में चालीस दिनों तक चलने वाला होली का महाउत्सव जारी है. आज मथुरा-वृंदावन में फूलों की होली खेली जा रही है. फूलों की होली में मथुरा-वृंदावन पहुंचे कृष्ण भक्त एक-दूसरे पर फूलों की बारिश करते हैं. इस दौरान राधे-राधे की गूंज और जय श्री कृष्णा के जयकारे सुनाई देंगे.