ईशा फाउण्डेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव सुपरबाइक पर सवार होकर हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ पहुंचे. पतंजलि पहुंचने पर योगगुरु बाबा रामेदव और आचार्य बालकिशन आश्चर्यचकित रह गए.सदगुरु जग्गी वासुदेव का बाइक से प्यार कोई नया नहीं है. पिछले साल उन्होंने बाइक से ही अमेरिका में करीब 16 हजार किलोमीटर की यात्रा की थी. इस यात्रा के दौरान उन्होंने कई नामी हस्तियों से मुलाकात भी की थी. एक आध्यात्मिक गुरु का ये मॉडर्न अंदाज़ इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर चुका है.
Sadhguru Jaggi Vasudev, the founder of Isha Foundation, reached Patanjali Yogpeeth in Haridwar on a superbike. Yoga guru Baba Ramdev and Acharya Balkishan were astonished upon their arrival at Patanjali. Sadguru Jaggi Vasudev's love for bikes is not new. Last year, he traveled about 16 thousand kilometers in America by bike. During this visit, he also met many famous personalities. This modern style of a spiritual guru has made a lot of headlines on the internet. Watch the video to know more information.