सिंगापुर एयरलाइंस का विमान जब टर्बुलेंस में फंसा तो ये खबर पूरी दुनिया में सुर्खियों में छा गई. हजारों फीट ऊंचाई पर विमान के हिचकोले खाने से 30 मुसाफिर घायल हो गए. बैंकॉक में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. घायलों का इलाज कराया गया और बाकी मुसाफिरों को दूसरी फ्लाइट से सिंगापुर पहुंचा दिया गया. लेकिन सबसे सुरक्षित समझे जाने वाले सफर के दौरान हुआ ये हादसा हवाई मुसाफिरों को परेशान कर रहा है. क्या थी इस टर्बुलेंस की वजह और टर्बुलेंस के दौरान कौन से एहतियात बरतकर सफर को सुरक्षित बनाया जा सकता है देखिये ये खास रिपोर्ट
When Singapore Airlines plane got stuck in turbulence, this news made headlines all over the world. 30 passengers were injured when the plane hesitated at a height of thousands of feet. Emergency landing of the plane was made in Bangkok. The injured were treated and the remaining passengers were taken to Singapore on another flight.