Sunita Williams: सुनीता विलियम्स ने नौ महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद 18 मार्च को घर वापसी की थी.. उन्होंने बताया कि इस मिशन ने उन्हें जिंदगीभर का सबक दिया है... नई चुनौतियों से काफी कुछ सीखने के लिए मिला.. इस बीच जब सुनती से एक सवाल किया गया कि स्पेस से भारत कैसा दिखता है.. तो सुनती ने अपने जवाब में भारत की खूबसूरती को बताया.. भारत एक अद्भुत देश और अंतरिक्ष से प्रकृति का बेहद आकर्षक नजारा उन्होंने ना केवल तस्वीरों में कैद किया बल्कि उस पल को अपनी आंखों से भी देखा... सुनिए सुनिता विलियम्स की जुबानी अतंरिक्ष से भारत कैसा दिखता है.