Exercise Swavlamban Shakti: झांसी की बबीना फायरिंग रेंज में भारतीय सेना 'स्वावलंबन शक्ति' अभ्यास को अंजाम दे रही है. जिसमें आधुनिक सैन्य उपकरणों का भी प्रदर्शन किया जा रहा है. सेना की सुदर्शन चक्र कोर इस अभ्यास को कर रही है.अभ्यास का मकसद सेना और रक्षा उद्योग के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है. इस सैन्य अभ्यास की शुरुआत 17 अक्टूबर को हुई थी...आज इस अभ्यास का आखिरी दिन है.