कोरोना पर ब्रेक लगाने का सबसे कारगर तरीका इस वायरस की जांच ही है. अगर वक्त रहते इस वायरस को पहचान लिया जाए तो इसे दूसरों तक पहुंचने से रोका जा सकता है. अमेरिका के वैज्ञानिकों ने इस खतरनाक वायरस को पहचानने की एक और कारगर तकनीक विकसित की है. अब एक डिवाइस की मदद से बड़ी आसानी से चंद सेकंड में कोरोना वायरस की पहचान हो सकती है. जांच के लिए संदिग्ध मरीज को एक पाइप की मदद से इस डिवाइस में अपनी सांस छोड़नी होती है. अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन यानी एफडीए ने इस नई मशीन को मंजूरी भी दे दी है. इस मशीन की मदद से किसी भी शख्स में मौजूद कोरोना वायरस को पहचानना बेहद आसान हो जाएगा. देखें लंच टाइम.
US scientists have developed a machine that can detect Covid-19 by analysing a person's breathe. US's Food and Drug Administration has given an emergency use authorization to this device. Watch this report to know more.