उत्तराखंड की मशहूर बर्फीली वादी औली में नेशनल विंटर गेम्स का आगाज हो गया है. देश के 15 राज्यों से 230 खिलाड़ी इस शीतकालीन खेल में हिस्सा ले रहे हैं. कोरोना की वजह से दो साल बाद हो रहे विंटर गेम्स को लेकर खिलाड़ियों में खूब उत्साह दिख रहा है. नेशनल स्की एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप के पहले दिन अल्पाइन स्कीइंग की जाइंट सलालम प्रतियोगिता में 55 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. अल्पाइन स्कीइंग में सेना और हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी डॉ. एसएस संधु ने बतौर चीफ गेस्ट विंटर गेम्स का शुभारंभ किया. देखें लंच टाइम.
National Winter Games began in Auli from February 7. Around 230 players from 15 states are taking part in this event. Watch this show to know more about the story.