भारत और अमेरिका की सेनाएं इन दिनों हिमाचल में संयुक्त युद्धाभ्यास में जुटी हैं. ये युद्धाभ्यास आतंक को जड़ से खत्म करने के संकल्प की बुनियाद है. ये दोनों देशों के बीच बेहतर सैन्य तालमेल की मिसाल है. इस युद्धाभ्यास से दोनों देशों के दुश्मन खौफ खा रहे हैं. इस युद्धाभ्यास का नाम वज्र प्रहार रखा गया है. वज्र प्रहार के दौरान दोनों सेनाएं पहाड़ी इलाकों में युद्ध का अभ्यास कर रही हैं. इस दौरान आतंकियों के ठिकानों को नष्ट करने की प्रैक्टिस की जा रही है.
India and US carried out joint military exercise in Himachal Pradesh's Bakloh. Watch visuals of military exercise.