मध्य प्रदेश के भोपाल से सामने आई एक ख़बर जंगल में आग की तरह फैली. दरअसल वहां एक कार से 52 किलो सोना जंगल से मिला. ये सोना यहां के मेंडोरी के जंगलों में एक कार से बरामद हुआ. मध्य प्रदेश में दो दिनों से लोकायुक्त और इनकम टैक्स की रेड चल रही है. इसी के तहत एक खड़ी कार सोने के साथ-साथ 15 करोड़ रु. कैश भी बरामद किया गया. इस रेड में 100 पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही.