आज की ये खबर एक ऐसे स्कैम से जुड़ी है, जिसके शिकार आए दिन लोग हो रहे हैं. वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर लोगों को घर बैठे मोटी कमाई का लालच दिया जाता है, लेकिन उसके बाद ऐसा तिलिस्म बुना जाता है कि इसमें फंसने वाला लुट जाता है.. हमारी टीम ने ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए कई लोगों से मुलाकात की और स्कैम के तरीके को समझा. इसका लालच ऐसा है कि कोई भी इसके चक्कर में आ सकता है लेकिन आप इस स्कैम के शिकार ना हों, इसलिए जरूरी है सावधानी वाला हॉर्न बजाया जाए.
Today's news is related to such a scam, people are falling prey to it every day. People are lured to earn big money sitting at home by pretending to work from home, but after that such a magic is woven that the person trapped in it gets robbed.