शुरू करते हैं न्यूज पथ पर सफर. सबसे पहले ऐसी तस्वीरें जिनका जिक्र सरेराह है. ये तस्वीरें सुर्खियों में भी हैं और सोशल मीडिया पर भी. इनसे आपका बाखबर होना जरूरी है, क्योंकि चौराहे पर इनकी चर्चा है. चर्चा पीएम मोदी के थाईलैंड दौरे की भी है. प्रधानमंत्री मोदी ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में रामायण के थाई संस्करण रामकियेन को देखा. रामकियेन भारत और थाईलैंड के बीच गहरे सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक है. इसको लेकर पीएम ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि ये एक ऐसा सांस्कृतिक जुड़ाव है, जो किसी और से नहीं मिलता. रामायण एशिया के इतने सारे हिस्सों में दिलों और परंपराओं को जोड़ती है. इससे पहले एयरपोर्ट पर थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री सूर्या जुंगरुंगरेंगकिट ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया साथ ही राजधानी में बैंकॉक में भारतीय समुदाय ने भी गर्मजोशी दिखाई और उनका ज़ोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मोदी मोदी और वंदे मातरम के नारे भी लगाए. पीएम BIMSTEC शिखर सम्मेलन के लिए थाईलैंड के दौरे पर हैं.