हिमालय के इलाकों में प्राकृतिक आपदा से बीते कई दशकों में जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए इसरो और नासा ने मिलकर एक ऐसी पहल की है, जिसके जरिए ना केवल हिमालयी इलाके बल्कि बाकी दुनिया में भी आने वाली आपदाओं के जोखिम को कम किया जा सकेगा. दरअसल ये एक सैटेलाइट है, जो किसी भी आपदा जैसे खतरे के लिए अलर्ट जारी करेगा. इस सैटेलाइट का नाम है निसार. ये एक अनूठा सैटेलाइट है, जिसे दिन और रात, दोनों ही वक्त धरती की निगरानी करने के लिए बनाया गया है.
Actually, it is a satellite, which will issue an alert for any disaster like danger. The name of this satellite is Nisar. This is a unique satellite, which has been designed to monitor the earth both day and night.