हमारे खास शो 'पहेली' में हम मध्य प्रदेश के उस इलाके की बात करते हैं जिससे जुड़ी खास मान्यताएं है. कहते हैं कि एमपी के मुरैना में एक स्थान पर करीब 200 मंदिर हैं जो करीब 25 एकड़ में फैले हैं. मान्यताएं यह भी है कि दुनियाभर कोई दूसरा स्थान नहीं है जहां एक साथ इतने सारे मंदिर देखने को मिलते हैं. आखिर बटेश्वर हिन्दू मंदिर से जुड़ी पहेली और मान्यताए क्या हैं, जानिए