गंगा (Ganga) किनारे बसे स्थान को धरती का सेंटर पॉइंट (Centre Point of Earth) या मध्य कहा जाता है. कथा है कि इसी स्थान पर ब्रह्मा जी (Brahma ji) ने सृष्टि के लिए यज्ञ किया था जिससे इस पृथ्वी पर जीवन आरंभ हुआ था. मान्यता ये भी है कि इस का संबंध रामायण (Ramayana) से भी रहा है. कहते हैं कि यही आश्रम में माता सीता(Mata Sita) ने अपना निष्कासित जीवन बिताया था. जानिए कानपुर (Kanpur) के बिठूर(Bithoor) से त्रेतायुग(Treta Yuga) से जुड़ी मान्यताएं