मंगल को उग्र ग्रह माना जाता है जो ग्रहों का सेनापति भी है. मंगल की शुभता से व्यक्ति के जीवन में साहस का संचार होता है.नेतृत्व करने का गुण उसके अंदर विकसित होते है. मंगल के शुभ प्रभाव वाला इंसान बहुमुखी प्रतिभा का धनी होता है. हंसमुख स्वभाव के साथ सब लोगों को साथ लेकर चलने का गुण उसमें होता है. वो किसी भी विकट परिस्थिति से बाहर निकलने का माद्दा रखता है.वहीं अगर मंगल के कारण जीवन में बाधाएं आ रही हो तो व्यक्ति के जीवन में उथल-पुथल मचने लगती है.उसके साहस में कमी रहने लगती है..उसे अनजाना भयसताने लगता है.