आज हम आपको भगवान विष्णु की उपासना के उस महाप्रतापी व्रत के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको संसार की हर उपलब्धि दिला सकता है. कठिन परिश्रम के बावजूद अगर आपको सफलता नहीं मिल पा रही तो ये व्रत आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं. सफला एकादशी आरोग्यवान होने का वरदान देने वाली तिथि है . हर काम में सफलता पाने की सबसे शुभ तिथि पौष कृष्ण एकादशी.