संध्या पूजन करने से जीवन में अपार सुख, शांति और संपन्नता का आगमन होता है. नियमित संध्या उपासना करने से तमाम रोग-दोष स्वयं ही नष्ट हो जाते हैं. धर्म ग्रंथों और पुपाणों में भी संध्या पूजन का वर्णन किया गया है. तो आइए जानते हैं कि धार्मिक परंपराओं में संध्या उपासना क्यों है इतनी महत्वपूर्ण.