नव दुर्गा की उपासना का पर्व यानी की नवरात्रि का शुभारंभ शक्ति पधारने वाली है. आपके द्वार हर ओर माँ के जयकारों की गूंज सुनाई देगी. आदि शक्ति के नौ रूपों की भक्ति के दिन मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के दिन. नवरात्र के साथ होगा उपवास और होगी पूजा पाठ इन नौ दिनों का संपूर्ण लाभ उठाने के लिए ज़रूरी है कि पूजन की विशेष तैयारी की जाए. नवरात्रि में कलश स्थापना का विशेष महत्त्व है. इसीलिए आज हम आपको कलश स्थापना के मुहूर्त और स्थापना के नियमों के बारे में बताएंगे.