बेटा हो तो राम जैसा राजा हो तो राम जैसा या चरित्र हो तो राम जैसा दरअसल हमारे धर्म ग्रंथों में...श्री राम को सबसे आदर्श पुरुष माना गया है. भगवान राम ने मुश्किल परिस्थितियों में भी धैर्य रखा और सफलता हासिल की, तो आप भी श्री राम के गुणों से सीख लेकर अपने जीवन को बना सकते हैं सफल आज हम आपको बताने जा रहे हैं श्री राम की कृपा पाने के महाउपाय. जीवन की ऐसी कोई बाधा नहीं? जो राम नाम के जप से दूर नहीं की जा सकती. देखिए.