'प्रार्थना हो स्वीकार' में आज हम फूलों की बात करते हैं. ईश्वर की उपासना और आराधना में फूलों का विशेष महत्व है. फूल हमारी श्रृद्धा और भक्ति का प्रतीक हैं. ईश्वर की कृपा पाने के लिए उन्हें मनाने के लिए फूलों का प्रयोग सबसे उत्तम और सरल उपाय भी है. हर फूल की अपनी महिमा और महत्व है. ज्योतिषिचार्य कहते हैं कि अलग-अलग मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए अलग-अलग फूलों का प्रयोग किया जाता है.