भगवान राम की महिमा अपरंपार है और श्रीराम के मंत्रों का जाप महाफलदायी है. भगवान राम के महाशक्तिशाली मंत्रों का जाप आपके जीवन की कई मुश्किलों का अंत कर सकता है. राम नाम पूरे ब्रह्मांड में अलौकिक है. राम नाम का जाप सिर्फ ऊर्जा स्रोत ही नहीं बल्कि राम नाम का जाप एक औषधि भी है और इस बात का प्रमाण विज्ञान भी देता है. ज्योतिष बताते हैं कि 'राम' नाम से शरीर और मन में अलग ही तरह की प्रतिक्रिया होती है, जो हमें आत्मिक शांति देती है.
In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we suggest some useful and powerful mantras of Lord Rama and ways to chant them.