होली का नाम आते ही मन में राग भी छाता है और फिजा में रंग भी घुल जाता है. होली का त्योहार ही कुछ ऐसा है जब रंगों की तरंग से मन पुलकित हो जाता है. युगों-युगों से सनातन धरती पर मनाए जाने वाला रंगों का त्याहोर पुराणों में केवल प्रहलाद और उनकी बुआ होलिका से ही जुड़ा है या फिर होली के इस त्योहार से जुड़ी पौराणिक कथाएं और भी हैं. जानिए.
The celebration of the festival of colours, Holi, has begun in the country. It is one of the most popular and significant festivals in Hinduism.