Chaitra Navratri 2025: हर कोई माता रानी से अपनी मनोकामनाएं कह रहा है. अपने संकटों के समाधान के लिए महाउपाय कर रहा है. एक ऐसी मनोकामना है विवाह की हर किसी की ख्वाहिश होती है उसके जीवनसाथी के साथ उसका तालमेल बना रहे. दांपत्य जीवन में मधुरता कायम रहे. हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि उसकी शादी धूमधाम से हो. रिश्तों में कभी कोई अनबन न हो लेकिन जब कुंडली के ग्रहों में दोष होता है तो शादी के योग ही नहीं बनते. बल्कि शादी तय होकर रिश्ता टूट जाता है. लेकिन सवाल ये भी है कि आखिर किन वजहों से शादी-विवाह में बाधा आती है.