रंगों की एकादशी यानी की रंग भरी एकादशी...एक ऐसी तिथि जो बाबा विश्वनाथ के भक्तों के लिए बेहद खास है. ये वो पर्व है जिसे भोले की नगरी काशी में माँ पार्वती के स्वागत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. फाल्गुन माह की एकादशी अमल की एकादशी भी कही जाती है. सिर्फ श्रीहरि ही नहीं बल्कि महादेव भी बरसेंगे आप पर अपनी कृपा तो आखिर रंगभरी एकादशी पर कैसे मिलेगा महालाभ और कैसे रंगों के साथ बरसेगी हरिहर की कृपा? चलिए जानते हैं.