कार्तिक यानी भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा पाने का महीना. पर्व-त्यौहारों और दान-पुण्य का सबसे बड़ा महीना कार्तिक आज से शुरू हो गया है. कहते हैं कि कार्तिक के समान कोई मास नहीं. पुराणों में भगवान विष्णु एवं विष्णुतीर्थ के सदृश ही कार्तिक मास को श्रेष्ठ और दुर्लभ कहा गया है. कार्तिक को चारों पुरूषार्थ धर्म, अर्थ काम , मोक्ष देने वाला माना गया है. इस पवित्र महीने में मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान चलेंगे. श्रद्धालु तुलसी-शालिगराम पूजन करेंगे.
Kartik means the month of getting the blessings of Lord Vishnu and Mother Lakshmi. Kartik, the biggest month of festivals and charity, has started from today. It is said that there is no month like Kartik. In the Puranas, similar to Lord Vishnu and Vishnutirtha, Kartik month is said to be the best and rarest.