शुक्रवार को शास्त्रों में मां भगवती आदि शक्ति जगदंबा की भक्ति का दिन माना गया है. कहते हैं 16 शुक्रवार के व्रत को हर मनोकामना पूरी हो जाती है. मां संतोषी के लिए किया गया शुक्रवार का व्रत सुनी गोद भी भर देता है और घर में धन धान्य की कमी और न ही आनंद की कमी रहती है.
In the scriptures, Friday is considered as the day of devotion to Mother Bhagwati Adi Shakti Jagdamba. It is said that every wish gets fulfilled on 16 Friday.