सावन के महीने में धरा हरियाली की चादर ओढ़ लेती है और सारें मंदिर शिवमय हो जाते हैं..और भक्त शिव और शक्ति की भक्ति में रम जाते हैं. इसी माह में हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है. जो सुहागिन स्त्रियों को सौभाग्यवती बनाता है. तो साथ ही विवाह में आने वाली अड़चन भी इस व्रत को करने से दूर होती है. हरियाली तीज सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. कहते हैं कि जो भी पूरी श्रद्धा के साथ गौरी-शंकर की पूजा -उपासना करता है..उसकी सारी मनोकामना पूर्ण होती है..तो चलिए जानते है हरियाली तीज का महत्व और इसका पूजा विधान.
Hariyali Teej is celebrated on Tritiya Tithi of Shukla Paksha of Sawan month. Know the worship of Hariyali Teej and an auspicious time. Watch the video to know more.