शक्ति की उपासना का हर दिन विशेष है..मां के नौ रूप 9 वरदान की तरह हैं. ग्रहों का संकट..जीवन की बाधाएं हों या फिर हो मानसिक परेशानी. देवी के हर रूप में छिपा है आपकी समस्या का समाधान. नवदुर्गा के तीसरे रूप मां चंद्रघंटा की आज उपासना हो रही है जो आपको साहस और आत्मविश्वास देने वाली देवी हैं. देवी शक्ति के साथ सौभाग्य, शांति और वैभव का भी वरदान देती हैं.