कार्तिक भगवान विष्णु का सबसे प्रिय महीना माना गया है. कार्तिक यानी भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा पाने का महीना. पर्व-त्यौहारों और दान-पुण्य का सबसे बड़ा महीना कार्तिक शुरू हो गया है. कहते हैं पुराणों में कार्तिक की महिमा का उल्लेख इस प्रकार मिलता है.
Kartik is considered to be the most favorite month of Lord Vishnu. Kartik means the month of getting the blessings of Lord Vishnu and Mother Lakshmi. Kartik, the biggest month of festivals and charity, has started. It is said that the glory of Kartik is mentioned in the Puranas as follows.