'प्रार्थना हो स्वीकार' में आज हम आरती की बात करते हैं. हम पूजा उपासना रोजाना करते हैं. देवताओं की आरती भी सुबह-शाम करते हैं, लेकिन क्या आरती का आध्यात्मिक अर्थ जानते हैं. आरती का शास्त्रीय विधान क्या है. वेदों में आरती के कौन से नियम बताएं गए हैं. मंदिरों में देवताओं की आरती कैसे और कब की जाती है. कहते हैं कि जबतक आरती ना की जाए, तब तक ईश्वर की पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती, तो मनोकामनाएं पूर्ति के आरती कैसे करें, जानिए