सूर्य को ब्राह्मण का राजा माना गया है, जिनकी पूजा सीधे सीधे आपको जीवन को लाभ पहुंचाती है. सारी सृष्टि में ऊर्जा प्रकाश का कारण सूर्य देवी है.
वहीं बुधग्रह आपकी बुद्धि, वाणी और एकाग्रता का कारक माना जाता है. जिसे ग्रहों में सबसे सुन्दर कहा जाता है, तो आज आपको बताएंगे कैसे भगवान भास्कर और बुद्ध ग्रह की कृपा से आपको मिल सकता है शिक्षा का वरदान. आपकी कुंडली में सूर्य और बुद्ध का क्या है आपकी शिक्षा से संबंध. समझिए