हिंदू धर्म में शंख को परम पुण्यकारी और पवित्र माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि शंख से निकलने वाली ध्वनि मानसिक शांति दिलाती है और घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर देती है. शंख मुख्य रूप से एक समुद्री जीव का ढांचा है. पौराणिक मान्यताओं में शंख की उत्पत्ति समुद्र से मानी जाती है. कुछ मान्यताओं में शंख को लक्ष्मी जी का भाई भी माना जाता है. कहा जाता है कि जहां शंख होता है, वहां लक्ष्मी जरूर होती हैं.
A Shankha (conch shell) has great religious importance in Hinduism. In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the religious and scientific significance of Shankha.