'प्रार्थना हो स्वीकार' में आज हम रुद्राक्ष बारे में बताते हैं. आदि अनंत महादेव की महिमा अपरंपार है और उनके द्वारा धारण की गई वस्तुओं का भी धार्मिक महत्व है. आज हम आपको महादेव की महाशक्ति रुद्राक्ष के बारे में बताते हैं. माना जाता है कि रुद्राक्ष महादेव के नेत्रों से निकला है. माना यह भी जाता है कि रुद्राक्ष को धारण करने वाले व्यक्ति को नकारात्मक शक्तियां परेशान नहीं करती. आज हम रुद्राक्ष की महत्व और महिमा के बारे में आपको बताते हैं.