Bargad Significance: यूं तो हर पेड़-पौधे को उपयोगी मानकर उसकी रक्षा करने की परंपरा है लेकिन वटवृक्ष या बरगद की पूजा का खास महत्व बताया गया है. ज्योतिष कहते हैं कि वटवृक्ष यानी बरगद का पेड़ भगवान शिव से जुड़ा हुआ है. जहां तक धार्मिक महत्व की बात है, इस वृक्ष की बड़ी महिमा बताई गई है. हिंदू परंपरा में इसे पूज्य माना जाता है. शास्त्रों में वटवृक्ष पांच तरह के बताए गए हैं -अक्षयवट, पंचवट, वंशीवट, गयावट और सिद्धवट.
In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance and benefits of banyan tree and much more about it.