भगवान शंकर रुद्र हैं और रुद्र का अभिषेक ही रुद्राभिषेक कहलाता है. शास्त्रों में अलग-अलग मन्नत के लिए अलग-अलग रुद्राभिषेक का विधान बताया गया है. शिव पुराण की कथा कहती है कि सृष्टि का पहला रुद्राभिषेक भगवान ब्रह्मा और भगवान विष्णु ने साथ मिलकर किया था. रुद्राभिषेक मंत्र की शक्ति इतनी अधिक होती है कि जिस क्षेत्र में भी इसका जप किया जाता है, उससे कई किलोमीटर तक के हिस्से में शुद्धता आ जाती है और वहां की नकारात्मकता का अंत होता है.
Devotees perform Rudrabhishek puja to please Lord Shiva. In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance and benefits of Rudrabhishek.