ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में नौ ग्रहों की स्थिति का व्यक्ति के जीवन और रिश्तों पर गहरा प्रभाव पड़ता है. सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु और केतु. इन सभी ग्रहों का अलग-अलग रिश्तों पर प्रभाव होता है. ग्रहों की शुभ स्थिति से रिश्तों में मधुरता आती है, जबकि अशुभ प्रभाव से समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. ज्योतिषीय उपायों से इन ग्रहों को अनुकूल बनाकर पारिवारिक संबंधों में सुधार लाया जा सकता है.