Surya Upasana: सारे संसार की ऊर्जा और प्रकाश का कारण सूर्य ही हैं. सूर्य ही राज्य, औषधि, पिता और खाने-पीने की चीजों का कारक हैं. सूर्य उपासना व्यक्ति को यशस्वी, तेजस्वी और निरोगी बनाती है. सूर्य उपासना से शरीर का बहुमुखी विकास होता है. सूर्य उपासना से ज्ञान, सुख, पद, प्रसिद्धि,सफलता मिलती है. कारोबार या नौकरी में समस्याएं आ रही हों तो सूर्य की उपासना लाभकारी होती है.