महादेव की पूजा से पापों का नाश होता है और हनुमान जी की उपासना से जीवन में आ रही बाधाओं का. मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की उपासना परम पुण्यकारी बताई गई है. आज भौम प्रदोष है. इस दिन महादेव की उपासना का बहुत महत्व है. ज्योतिषी कहते हैं कि भौम प्रदोष के दिन शिव की उपासना के साथ हनुमान जी की उपासना करने से नकारात्मक शक्तियां का अंत हो जाता है. हर माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत की तिथि आती है.