शमी का पौधा शनि संबंधी तमाम मुश्किलों का अंत कर सकता है. इसकी हरी-हरी पत्तियां आपके जीवन में समृद्धि बढ़ा सकती हैं. आमतौर पर शनि पीड़ा से मुक्ति के लिए लोग शनिवार को शनि देव को तेल अर्पित करते हैं. लेकिन जानकारों के अनुसार सबसे ज्यादा चमत्कारी है एक महाउपाय एक पौधा जो है शनि का प्रिय शमी . लेकिन सवाल ये कि आखिर क्यों शनि को बहुत प्रिय है शमी?