हनुमान जी के आशीर्वाद के आगे किसी भी बुरी ताकत की कोई बिसात नहीं होता जो आपको वो परेशान करे. बजरंग बली अपने अलग अलग रूपों में अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. हनुमान जी का हर रूप कल्याणकारी है. हनुमान जी को हम कई रूपों में देखते हैं. कभी वो संजीवनी उठाए लक्ष्मण जी के प्राण बचाते नजर आते हैं तो कभी गदा उठाए शत्रुओं का नाश करते हुए. लेकिन प्रभु हनुमान को मंत्रों के जाप से शीघ्र ही प्रसन्न किया जा सकता है.