दिवाली से एक दिन पहले का दिन होता है छोटी दिवाली. इसे हम नरक चतुर्दशी भी कहते हैं. ऐसा इसलिए कहते हैं इस दिन यमदेव, वासुदेव कृष्ण और बजरंगबली की उपासना करने से जीवन का सब प्रकार से कल्याण होता है. कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि बहुत अहम है. इस पर्व को नरक चौदस, रूप चौदस और काली चौदस के नाम से भी जाना जाता है.
The day before Diwali is Choti Diwali. We also call it Narak Chaturdashi. It is said that by worshiping Yamdev, Vasudev Krishna and Bajrangbali on this day, life gets welfare in all respects. Chaturdashi date of Krishna Paksha of Kartik month is very important. This festival is also known as Narak Chaudas, Roop Chaudas and Kali Chaudas.