Ahoi Ashtami Vrat 2024: एक मां की हमेशा यही कामना होती है..मां चाहे कितने ही कष्ट में क्यों ना हो वो अपनी संतान को कभी कष्ट में नहीं देख सकती. संतान के सुख के लिए भले ही उसे ईश्वर को ही क्यों ना मनाना पड़े. संतान के कल्याण, संतान की मंगलकामना का ही व्रत है अहोई अष्टमी. मान्यता है कि अहोई अष्टमी का व्रत करने से संतान के ऊपर मंडराने वाला हर अहित हित में बदल जता है.