भक्तों के लिए महादेव उनके सबसे प्रिय भोले हैं. आशुतोष हैं, जो कष्टों की नौका में विश्वास को कभी डगमगाने नहीं देते. तभी तो हर भक्त झूम-झूम कर त्रिपुरारी की भक्ति में मगन होने को आतुर है. देश की राजधानी दिल्ली प्राचीन शहरों में से एक है. जो अपने आप में कई इतिहास समेटे हुए है, और ऐसे ही इतिहास जुड़े हुए हैं, यहां मौजूद मंदिरों से. आज के एपिसोड में हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में कहा जाता है कि ये 800 साल से भी पुराना मंदिर है. ये है दिल्ली का गौरीशंकर मंदिर, जहां पर भगवान भोले अर्धनारेश्वर अवतार में विराजमान हैं.