टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए एपिसोड में बहुत ड्रामा देखने को मिलेगा. अभिमन्यु और अक्षरा की शारी के फेरों के दौरान अक्षरा की प्रेग्नेंसी का सच सभी के सामने आ जाएगा. जिसके बाद दोनों परिवार के सदस्यों की आंख फंटी की फंटी रह जाएगी. इसके साथ ही अभिमन्यु भी शॉक में आ जाएगा. अक्षरा की प्रेग्नेंसी का सच सभी के सामने के बाद आगे क्या होगा. ये जानने के लिए देखिए सास बहू और बेटियां.