स्टार प्लस के शो अनुपमा में अनुपमा के सामने यह बात सामने आ गई है कि राघव ने राही को मारने की कोशिश की थी. इस बात को लेकर अनुपमा का गुस्सा राघव पर फूट पड़ा है और सवालों का पहाड़ खड़ा हो गया है. ऐसे में कैसे जवाब दे पाएगा राघव अनुपमा के सवालों का जवाब. जानने के लिए देखिए सास बहू और बेटियां.