सास, बहु और बेटियां में आज देखिए कैसे परिणीति सीरियल में नीती ने संजू के लिए रोमांटिक डेट प्लान कर शादी के लिए प्रपोज़ किया. मंगल लक्ष्मी में, लक्ष्मी भेष बदलकर कार्तिक को गुंडों और बम के खतरे से बचाने पहुंचती है. डोरी सीरियल में, मान ने डोरी के लिए ख़ास डिनर डेट सजाई है और उससे अपने प्यार का इज़हार करने वाला है. देखिए एंटरटेनमेंट जगत की ऐसी ही बड़ी खबरें, सास बहु और बेटियां में.